विशेष सचिव ने पौली क्षेत्र में विकास कार्यो का लिया जायजा

विशेष सचिव ने पौली क्षेत्र में विकास कार्यो का लिया जायजा
ग्राम पंचायत कुड़वा में चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्या
संतकबीर नगर- धनघटा !
पौली विकास खण्ड क्षेत्र में शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान ग्राम कुड़वा में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा उसका त्वरित समाधान करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। ग्राम पंचायत उदहा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोसयाबाजार का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
विशेष सचिव द्वारा पौली ब्लाक कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इसके बाद वह ग्राम पंचायत उदहा स्थित पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, प्राथमिक विद्यालय, पेयजल योजना, आवास योजना, शौचालयों का निर्माण आदि की जानकारी ली। ब्लाक पर बैठक कर विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान विशेष सचिव ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, पेयजल आदि से संबंधित कार्यों में प्रगति की जानकारी हासिल किया। पोषाहार योजना में बताया गया कि 45 जगहों पर कार्य किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी आंनद कुमार गुप्ता को सरकारी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण व सही तरीके से लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि विकासखंड स्तर पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेना चाहिए। उन्होंने विकासखंड अंतर्गत समस्त विकास, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आनंद कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत सभाजीत यादव , पशु चिकित्साधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी आदि कर्मी उपस्थित रहे।