विशेष सचिव ने किया नगर पंचायत मगहर का भ्रमण

विशेष सचिव ने किया नगर पंचायत मगहर का भ्रमण !
संतकबीर नगर –
सोमवार को विशेष सचिव वित संजीव सिंह ने नगर पंचायत मगहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत मगहर कार्यालय का निरीक्षण किया और नगर पंचायत मगहर के विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद कार्यालय के बगल में स्थित कान्हा हाउस का निरीक्षण किया निरीक्षण के अपरांत गायों की स्थिति व स्थल की साफ सफाई की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी, ईओ वैभव सिंह, सभासद अवधेश सिंह, भोलू पासवान, अतुल श्रीवास्तव, सुहेल अख्तर, मो.असअद के अलावा नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।