विसर्जन स्थलों की ड्रोन से हो निगरानी,बन्द रहे मांस की दुकानें : महासमिति

0

विसर्जन स्थलों की ड्रोन से हो निगरानी,बन्द रहे मांस की दुकानें : महासमिति
—————————————-

रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

महाविसर्जन के लिए महासमिति ने आठ सेक्टरों में बांटा शहर

चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे महासमिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

छह तहसील व 22 थानों में चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे महासमिति के पदाधिकारी

03 अक्टूबर शुक्रवार को होगा दुर्गा प्रतिमाओं का महाविसर्जन

बहराइच।श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति (रजि.) के पदाधिकारियों की एक बैठक मां दुर्गा प्रतिमाओं के सकुशल महाविसर्जन को लेकर आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता महासमिति अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने की।बैठक को संबोधित करते हुए महासमिति के अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने बताया कि मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन महानवमी के दिन से शुरू हो जाता है जो एकादशी तक चलता रहता है।उन्होंने बताया कि शहर को महाविसर्जन के मद्देनजर आठ सेक्टरों में बांटा गया है जहां महासमिति के पदाधिकारी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे।उन्होंने बताया कि आठ सेक्टरों में छावनी चौराहा,घंटाघर, पीपल तिराहा,गुदड़ी चौराहा,काजीपुरा चौराहा,राम लीला ग्राउंड,आशीर्वाद स्कूल, झिंगहाघाट विसर्जन स्थल शामिल है।इससे पूर्व 22 थानों के प्रमुखों व छह तहसील के प्रभारियो की भी नियुक्ति सकुशल विसर्जन सम्पन्न कराने के लिए की गई है।शहर में लगभग 140 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है जिसका विसर्जन बशीरगंज स्थित झिंगहाघाट विसर्जन स्थल पर होगा।महाविसर्जन के लिए पदाधिकारियो व सदस्यों को अंगवस्त्र,पटका,बैज व आईडी कार्ड वितरित किया गया है।बैठक में महामंत्री कन्हैया सोनी,चन्द्रभान सिंह संचित,राम जी शुक्ला,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,शिवशरण सिंह,विपिन यज्ञसैनी,आत्माराम यादव,पवन जायसवाल,लव कुमार द्विवेदी,ज्ञानेंद्र धर शर्मा ज्ञानी,सत्येंद्र शुक्ला,विनोद कुमार रस्तोगी,सुधाकर मिश्रा,सुरेश गुप्ता,निशंक त्रिपाठी, देवेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता युवराज,बैजनाथ रस्तोगी,राज कुमार सोनी,हरिशंकर गुप्ता मौजूद रहे।

(इनसेट)

ये है आठ सेक्टर

छावनी चौराहा,घंटाघर, पीपल तिराहा,गुदड़ी चौराहा,काजीपुरा चौराहा,राम लीला ग्राउंड,आशीर्वाद स्कूल, झिंगहाघाट विसर्जन स्थल शामिल है।

(इनसेट)

उपसमितियां वालेंटियर करे तैयार

महासमिति की बैठक में उपसमितियो से अपील की गयी है कि शांतिपूर्ण, सद्भाव के वातावरण में माता रानी का विसर्जन करें।उपसमितियां अपनी-अपनी कमेटियों से वालेंटियर का गठन करें जिन्हें महाविसर्जन के दौरान तैनात करें।

(इनसेट)

ड्रोन से करें निगरानी

महासमिति ने जिला प्रशासन से अपील की है कि विसर्जन स्थलों का सघन निरीक्षण करके सड़क,साफ सफाई,प्रकाश की व्यवस्था देख ले।जनपद के विसर्जन स्थल मार्गों का ड्रोन से निगरानी करें।

(इनसेट)

महाविसर्जन के दिन बन्द रहे मांस की दुकानें

महासमिति ने बैठक के दौरान कहा कि वैसे प्रदेश सरकार का निर्देश नवरात्रि में मांस दुकानें बंद करने का था,लेकिन जनपद सहित शहर में कई स्थानों पर नवरात्र में मांस की दुकानें खुलेआम संचालित है।बैठक में कहा गया है महाविसर्जन के दिन मांस की दुकानों पर पूर्णतया बन्द होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...