विकास खण्ड तेजवापुर के सभागार में आयोजित हुआ नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

विकास खण्ड तेजवापुर के सभागार में आयोजित हुआ नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
86 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिले नियुक्ति पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 28 मई। विकास खण्ड तेजवापुर के सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नव चयनित 86 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, ब्लाक प्रमुख तेजवापुर रमाकर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख शिवपुर सरिता यज्ञ सैनी के साथ महसी के 32, तेजवापुर के 27, फखरपुर के 20 व शिवपुर के 07 कुल 86 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर व बीडीओ महसी, फखरपुर, तेजवापुर व शिवपुर व बाल विकास परियोजना अधिकारी फखरपुर, तेजवापुर, शिवपुर व महसी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।