विकास भवन में आयोजित हुआ भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म शताब्दी समारोह

*_विकास भवन में आयोजित हुआ भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म शताब्दी समारोह_*
*_लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण_*
*_सुशासन सप्ताह अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच 25 दिसम्बर। भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह/सुशासन सप्ताह अन्तर्गत विकास भवन बहराइच में आयोजित समारोह का एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय व अन्य पार्टी पदाधिकारियों, जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य अधिकारियों ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
समारोह के दौरान लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मा. रक्षा मंत्री भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह जी, मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, मा. उप मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्यजनों के सम्बोधन तथा सूचना विभाग एवं सचिवालय प्रशासन द्वारा तैयार की गई लघु फिल्म को मौजूद अतिथिजन, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा देखा व सुना गया। समारोह के दौरान कुड़िया घाट, गोमती तट, चौक लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का भी सजीव प्रसारण हुआ। विकास भवन सभागार में आयोजित समारोह के दौरान पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड व सीडीओ मुकेश चन्द्र ने मौजूद लोगों के साथ अपने संस्मरण साझा किये।
विकास भवन में आयोजित समारोह में ‘‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान अन्तर्गत कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के मध्य अटल जी एवं सुशासन विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इ.का. बहराइच की छात्रा लजीना, तारा महिला इ.का. की शिवानी व पं. राम हर्ष मिश्र स्वामी विवेकानन्द इ.का. महसी के छात्र दुर्गा सिंह, एकल काव्य पाठ में शंकर इ.का. नानपारा की साक्षी गुप्ता, बलभद्र सिंह इ.का. एलिहा के शोभित कुमार पाण्डेय व अच्युतानन्द सूरजलाल इ.का. सिकन्दरपुर की प्राची मिश्रा तथा भाषण प्रतियोगिता में किसान पी.जी. कालेज की अवन्तिका मिश्रा व डियांक तिवारी तथा महिला पी.जी. कालेज की छात्रा अजरा बेबी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र तथा चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने समारोह के दौरान मा. अटल जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। समारोह में मौजूद अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में मा. अटल जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह व नन्हेलाल लोधी, जिला मंत्री हेमा निगम सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।