विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय में स्थापित हुआ कन्ट्रोल रूम

विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय में स्थापित हुआ कन्ट्रोल रूम
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 23 मई। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वी.के. राजपूत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में आगामी रिफार्म के दृष्टिगत विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति एवं अन्य कर्मचारी संगठनों द्वारा 14 मई 2025 से प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन/आन्दोलन के दृष्टिगत विद्युत सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण एवं व्यवधान रहित गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु कार्यालय विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच अन्तर्गत संचालित मण्डलीय कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 8005494418 है। श्री राजपूत ने आमजन से अपेक्षा की है कि विद्युत सम्बन्धी शिकायतो के निवारण, जानारी एवं सुझाव के लिए मण्डलीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 8005494418 पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं। अधी.अभि. विद्युत ने बताया कि स्थापित कन्ट्रोल रूम राउण्ड-द-क्लाक संचालित रहेगा।