विद्युत उपकेंद्र में ट्रैक्टर से जुताई करते 11 केवी का तार ब्लास्ट

विद्युत उपकेंद्र में ट्रैक्टर से जुताई करते 11 केवी का तार ब्लास्ट
विद्युत उप केंद्र चौराकला में हुई घटना, दस घण्टे विद्युत सप्लाई ठप
सन्तकबीर नगर – धनघटा ।
पौली क्षेत्र में स्थित विद्युत उप केंद्र चौरा कला में शनिवार सुबह स्विच यार्ड में ट्रैक्टर से जुताई करते समय 11 केवी का तार कल्टीवेटर में फंस कर ब्लास्ट होगया। गनीमत रहा कि इस घटना में कोई अप्रिय घटना नही घटी। इससे पौली क्षेत्र में लगभग दस घण्टे विद्युतसप्लाई ठप हो गयी। शाम पांच बजे के बाद क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बहाल हुई।
विकासखंड पौली के 33/11 केवी सबस्टेशन चौराकला के ऑपरेटर अजय कुमार द्वारा शनिवार को स्विच यार्ड में ट्रैक्टर से जुताई करवाई जारही थी। इसी बीच ट्रैक्टर में कल्टीवेटर में 11 केवी का केविल फँस कर ब्लास्ट कर गया। जिससे विद्युत उप केंद्र का पैनल भी जल गया। इस घटना में कोई अप्रिय घटना नही घटी। ट्रैक्टर को किसी तरह स्वीच यार्ड से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना से क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत सप्लाई ठप रही। विद्युत सप्लाई ठप होने से लोग उमस भरी गर्मी से बेचैन रहे। काफी प्रयास के बाद विद्युत उपकेंद्र पर 11 केवी की केविल लगाई गई। ग्रामीण जनार्दन यादव, रमेश गुप्ता, इंद्रमणि, लवकुश, ज्ञान प्रकाश, राम गोपाल आदि ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र के स्विच यार्ड में ट्रैक्टर से जुताई करवाना गैर जिम्मेदाराना हरकत है। इसके लिए ऑपरेटर के विरुद्ध करवाई किये जाने की मांग की गई है।