विद्युत उपकेंद्र की खराबी दूर, विद्युत सप्लाई बहाल

विद्युत उपकेंद्र की खराबी दूर, विद्युत सप्लाई बहाल
पौली क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र चौराकला में पिछले दिनों ट्रैक्टर की जुताई के दौरान 11 केवी की केबिल को पहुंचा था नुकसान
संतकबीर नगर -धनघटा-पौली क्षेत्र में स्थित विद्युत उपकेंद्र चौराकला परिसर में पिछले दिनों उगी घास साफ करने के लिए ट्रैक्टर द्वारा जुताई की जा रही थी। इस दौरान विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। जुताई के दौरान कल्टीवेटर से 11 केवी की केवल कट गया। केविल कटने की जानकारी उस समय हुई जब विद्युत सप्लाई शुरू की गई। बाद में विद्युत कर्मियों के अथक प्रयास से उपकेंद्र पर आई खराबी को दूर कर लिया गया। क्षेत्र में नियमित विद्युत सप्लाई शुरू कर दिया गया है।
विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि परिसर में घास की साफ सफाई करने के लिए कोई मजदूर तैयार नही हो रहे थे। इस लिए घासों को खत्म करने के लिए ट्रेक्टर से परिसर में जोताई कराई जा रही थी। इसी बीच केंद्र का एक फ्यूज खराब हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर फ्यूज व केबिल को ठीक करवा दिया गया। चौराकला विद्युत उपकेंद्र पर तैनात ऑपरेटर अजय कुमार ने बताया कि कुछ घण्टो तक बिजली सप्लाई बंद थी। लेकिन खराबी ठीक होने के बाद विद्युत सप्लाई पूरी तरह से सेड्यूल के द्वारा चल रही है।