विद्युत स्पर्शाघात से सफाई कर्मचारी की मृत्यु , पोस्टमार्टम
विद्युत स्पर्शाघात से सफाई कर्मचारी की मृत्यु , पोस्टमार्टम
बखिरा , संत कबीर नगर । बखिरा नगर पंचायत के मोहल्ला मेड़रापार में विद्युत स्पर्शाघात से शनिवार की रात एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । बिजली की चपेट में आने से घायल व्यक्ति को परिजन सीएचसी मेंहदावल ले गए । चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । सूचना पर घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बखिरा नगर पंचायत के मोहल्ला मेड़रापार निवासी पंच गुलाम उर्फ बादल 42 वर्ष बघौली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत उतरावल में सफाईकर्मी के पद पर नियुक्त रहा । मेड़रापार स्थित अपने घर का प्लास्टर करा रहा था । शनिवार की रात लगभग 10 बजे वह मोटर चालू करके दीवार पर पानी डाल रहा था । तार एकत्र करते समय मोटर से अचानक करंट उतर गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया । आनन – फानन में परिजन उसे सीएचसी मेंहदावल ले गए । चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के दो पुत्र सनी 17 , चंदन 13 एवं दो पुत्रियां ज्योति 15 व परी 11 वर्ष है । बादल की अचानक मौत से पत्नी संजना सदमे से बेहोश हो जा रही है जबकि बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल है ।
