विद्युत स्पर्शाघात से 21 वर्षीय युवक की मौत

विद्युत स्पर्शाघात से 21 वर्षीय युवक की मौत
स्विच बोर्ड में तार लगाते समय हुआ हादसा
धनघटा, संतकबीर नगर । बुधवार के दोपहर धनघटा थाना क्षेत्र के ठठरा गांव निवासी 21 वर्षीय युवक की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक विद्युत स्विच बोर्ड में टिल्लू पंप चलाने के लिए तार लगा रहा था। घटना के बाद परिजनों हाहाकार मच गया।
ठठरा गांव निवासी फूलबदन के घर पर मकान का निर्माण हो रहा है। बुधवार के दोपहर फूल बदन का 21 वर्षीय पुत्र दीपचंद घर की तराई करने के लिए टिल्लू पंप चालू करने गया। टिल्लू पंप का तार विद्युत बोर्ड से बाहर निकल गया जिसमें तार को बोर्ड में लगाने का प्रयास दीपचंद करने लगा। गांव वालों का कहना है कि एक फेस तार विधुत बोर्ड में लग गया। जब वह दूसरा फेस तार लगा रहा था तो वह तार बोर्ड न लगकर उसके हाथ में आकर पकड़ लिया। जिससे दीपचंद जमीन पर गिर पड़ा और तार उसके हाथ में पकड़ा ही रहा। परिवार के लोग दौड़ कर पहुंचे और किसी तरह तार को हटाने के बाद अचेत अवस्था में पड़ा हुआ दीपचंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। हादसा के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे ने बताया कि दीपचंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।