विद्युत कर्मियों की मनमानी के चलते लो बोल्टेज में गर्मी में जिंदगी जीने को मजबूर है ग्रामीण।
विद्युत कर्मियों की मनमानी के चलते लो बोल्टेज में गर्मी में जिंदगी जीने को मजबूर है ग्रामीण।
👉 ग्रामीणों ने लो बोल्टेज को लेकर जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 10 जून 2025 को जिला अधिकारी कार्यालय पर जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 18 खलीलाबाद न्याय पंचायत सीकरी के राम सुरेश चौरसिया (सदस्य जिला पंचायत) द्वारा जिलाधिकारी को अपने क्षेत्र के आस पास के कई गांवों में विद्युत को लो बोल्टेज की समस्या को लेकर एक लिखित ज्ञापन देकर विद्युत व्यवस्था को सुधारने का मांग किया।
उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत सीकरी के आसपास के ग्राम पंचायत में भी विद्युत की लो वोल्टेज लेकर बहुत बड़ी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
जिससे क्षेत्र के किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, नौजवान मरीज आदि लोगों के मोटर पंखा व अन्य विद्युत उपकरण लो वोल्टेज के चलते बंद पड़े हैं।
इस भीषण गर्मी में किसानों की फसल एवं ग्रामीण व्यापारियों तथा आम जा मानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
ऐसी स्थिति में विद्युत की लो वोल्टेज सुधारने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाना अत्यंत आवश्यक हैऔर प्रार्थी के द्वारा इसके पहले भी कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को लो वोल्टेज की समस्या को सुधारने के लिए लिखित ज्ञापन दिया गया।
विद्युत विभाग के कर्मचारीयों ने इस मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया। प्रार्थी ने मीडिया को बताया कि इस पर विद्युत विभाग द्वारा अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में मेरे तथा ग्रामीणों द्वारा बृहद आंदोलन करने को लोग बाध्य होंगे
