विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत समारोह
*विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत समारोह*
आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024,दिन वृहस्पतिवार को शिशु शिक्षा सदन पब्लिक स्कूल पुरानी तहसील खलीलाबाद में राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गोस्वामी गौरव भारती व आर0के0 कुशवाहा जिला अध्यक्ष तथा अन्य प्रदेश पदाधिकारी का शिशु शिक्षा सदन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक महेश गुप्ता के द्वारा माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 गोस्वामी गौतम ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा नीतियों को बदलना चाहती है और छोटे-छोटे विद्यालयों को खत्म करने के शिक्षा जगत को पूंजीपतियों के हाथ में देना चाहती है समारोह में उपस्थित एस0सी0 गुप्ता(सयोजक) शिशु शिक्षा सदन पब्लिक स्कूल महेश गुप्ता( प्रबंधक) शिशु शिक्षा सदन पब्लिक स्कूल सतीश चंद्र (प्रबंधक )मल्टी पर्पज पावर सैनिक स्कूल हटवा, रितेश जी (प्रबंधक )किरण सेंटर एकेडमी महुआ पर, सुधीर पांडे जी मैनेजर एचडीएफसी बैंक,दिलीप जी, सलिग चंद (संयोजक) राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ, हनुमंत गुप्ता (प्रबंधक) जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहिया, धीरज कुमार चौधरी (प्रबंधक ) एच आर पब्लिक स्कूल बेल पोखरी,आदि लोग उपस्थित रहे
