विद्यालय में फर्स्ट रैंक हासिल करने पर फ़रीहा को मिली गिफ्ट में साईकिल
विद्यालय में फर्स्ट रैंक हासिल करने पर फ़रीहा को मिली गिफ्ट में साईकिल

संतकबीर नगर- मगहर-नगर पंचायत मगहर में स्थित लिटिल पर्ल एकेडमी में बुधवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान विद्यालय के सफल छात्रों को प्रबन्धक डॉ. राकेश मिश्रा ने सर प्राईज देकर सम्मानित किया। जिसे पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
लिटिल पर्ल एकेडमी की कक्षा पांच की छात्रा काजीपुर मगहर निवासी फ़रीहा अहमद ने फर्स्ट रैंक हासिल किया। जिन्हे विद्यालय परिवार ने साइकिल तोहफे में देकर सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया। इस दौरान डॉ. रत्नेश मिश्रा, विपुल मिश्रा, लाल गुप्ता, विलियम सर, प्रदीप कुमार मौर्य, अकरम अंसारी आदि मौजूद रहे।
