विधुत विभाग की लापरवाही से हुई गर्भवती गाय की मौत

विधुत विभाग की लापरवाही से हुई गर्भवती गाय की मौत
बिजली विभाग के अधिकारीयों पर लगाया लापरवाही का आरोप
संत कबीर नगर –मुख्यालय खलीलाबाद स्थित शुगर मिल गेट के सामने ट्रांसफार्मर के विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आने से गर्भवती गाय बुरी तरह से घायल हो गई। फोन के माध्यम से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौ रक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम नारायण तिवारी का कहना है कि मैंने विधुत विभाग एक्स ई एन, संत कबीर के सीयूजी नंबर पर कई बार फोन लगाया मगर उन्होंने फोन नही उठाया, तत्पश्चात विधुत विभाग ,एस डी ओ खलीलाबाद को उनके सीयूजी नंबर और पर्सनल नंबर पर कई बार फोन लगाया गया मगर दुर्भाग्यवश उनका भी फोन नही उठाया गया , आखिरकार गौमाता ने तड़पकर अपने प्राण त्याग दिए । गौमाता के मरने के काफी देर बाद एस डी ओ , विधुत विभाग , खलीलाबाद ने मेरा फोन उठाया , फिर एस डी ओ विधुत विभाग ने मुझसे बात किया और विधुत कर्मी को लाइट काटने को भेजा , थोड़ी देर बाद विधुत कर्मी आया और लाइट को काटा। फिर मेरे द्वारा नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिकारियों को फोन कर जेसीबी और कुछ नपा कर्मियों को बुलवाया । तत्पश्चात उक्त मृत गौमाता को रस्सी द्वारा बांधकर जेसीबी से उठवाया गया और उनका अंतिम संस्कार करवाया गया । उक्त कार्य में काफी देर से मेहनत कर रहे उक्त वार्ड के सभासद श्री दिलीप निराला जी का भी बेहद सराहनीय प्रयास रहा । उनके द्वारा भी गौमाता को बचाने का काफी प्रयास किया गया ,उनके द्वारा भी कई जिम्मेदार अधिकारी जन को फोन किया गया । मगर लाइट कटने में देरी के चलते उक्त गर्भवती गौमाता का देहांत हो गया ।
इस घटना पर दुखद संवेदना व्यक्त करते हुए तथा जिम्मेदार अधिकारीयों पर नाराज़गी व आरोप लगाते हुए श्याम नारायण तिवारी ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि सोचनीय विषय ये है कि सरकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी खुद को भगवान मानने लगते हैं और जनता को बेवकूफ समझते हैं । अगर सही समय पर उक्त दोनों विधुत अधिकारियों का फोन उठ गया होता तो विधुत स्पर्शाघात द्वारा उक्त गौमाता नही मरती , ऐसे अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए काफी नाराज़गी जताई ।