विभिन्न मामलों मे फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

Oplus_16908288
रिसिया पुलिस ने विभिन्न मामलों मे फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया !
विभिन्न मामले दर्ज थे आरोपियों के विरूद्ध!
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद !
बहराइच –
थाना रिसिया पुलिस ने धोखाधड़ी व महिला के साथ मारपीट को मामले मे फरार चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने मे सफलता मिली है पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल रवाना कर दिया है।
थाना रिसिया अंतर्गत मोहल्ला ऋषिभूमि निवासी संजीव तिवारी पुत्र राजेश तिवारी के विरूद्ध थाने मे 419, 420, 467, व 468 के तहत धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत था और पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश मे थी। रविवार को सूचना पर पुलिस टीम ने इसे धर दबोचा। इसी प्रकार थाना रिसिया के ही ग्राम बहबोलिया महादा निवासी फिरोज, इरफान, असलम उर्फ इस्माइल पुत्रगण हुसैन के विरूद्ध थाने पर 498 ए के तहत मामला पंजीकृत था। पुलिस ने इस सभी आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, संजय यादव, सूर्यभान यादव, हेड कांस्टेबल उमेश आर्य, रविंद्र यादव, वासुदेव, कांस्टेबल शुभम वर्मा, राम किशोर व संतोष कुमार शामिल रहे। थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया की गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों को जेल रवाना कर दिया गया है।