विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया पुलिस टीम ने कई मामले मे फरार चल रहे चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। इस सभी के विरूद्ध रिसिया थाने मे मामला पंजीकृत था। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
थाना रिसिया अंतर्गत पल्लू पुत्र मोलवी शहाबुद्दीन व फखरूद्दीन पुत्र पुत्र हुसैन, आदिल पुत्र जाकिर निवासी बिछला तथा मोहम्मद आदिल पुत्र लल्लन निवासी कुरवारी माफी थाना मटेरा को मंगलवार को धर दबोचा। इन सभी के विरूद्ध थाना रिसिया मे विभिन्न मामले पंजीकृत थे। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्ष दीनदयाल राम, संजय यादव, महिला आरक्षी कोमल, हेड कांस्टेबल विजयेंद्र कुमार व संदीप दूबे आदि शामिल थे। थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया की सभी आरोपियों के विरूद्ध थाने पर मामला पंजीकृत था इन सभी को न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।