वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांध कर अदा की अलविदा की नमाज

वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांध कर अदा की अलविदा की नमाज
शांति पूर्वक किया विरोध, मुल्क में अमन चैन की मांगी दुआयें
संतकबीर नगर- मगहर- नगर पंचायत मगहर में रमजान के आखिरी जुमा पर अलविदा की नमाज अदा की गई। इस दौरान पूरे मुल्क में अमन व शांति की दुआयें मांगी गई। नमाज के दौरान नमाजियो ने बांह पर काली पट्टी बांध कर वक्फ बिल का शांति पूर्वक विरोध किया। इसे लेकर मस्जिदों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रमजानुल मुबारक में पड़ने वाले अखिरी जुमा को जमातुलविदा के रूप में मनाया गया। अलविदा की विशेष नमाज अदा करने के लिए सुबह से नहा धोकर पाक-साफ होने में लोग मशगुल रहे। नहाने के बाद नये-नये तथा
अच्छे से अच्छे कपड़ो को पहन कर लोग अलविदा की नमाज अदा करने के लिए
मस्जिदो में पहुंचे। जहां अलविदा की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद नामाजियों नेे दोनो हाथ उठा कर पूरे आलम में अमन व शान्ति के लोगो की सलामती के लिए दुआयें मांगी गई। अलविदा की नमाज के दौरान शाही जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, नूरी मस्जिद, धोबी टोला मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नमाजियों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर नमाज अदा की और वक्फ बिल का शांति पूर्वक विरोध जताया। इस दौरान सुरक्षा के जिम्मेदार अधिकारी व खुफिया विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से लगी रही और हर गतिविधि पर नजर जमाये रही। जिसकी निगरानी एसडीएम शैलेश दूबे और सीओ अजीत चौहान करते रहे।