वैभव अरोरा ने अपनी गजब की बॉलिंग से KKR को जिताया

0

वैभव अरोरा ने अपनी गजब की बॉलिंग से KKR को जिताया

आज का भारत लाइव

TATA IPL 2025 के 18वें सीजन का 15वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच खेला गया है |

सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया |

कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (कप्तान) ने 38 रन बनाकर जीशान अंसारी ने हेनरिक क्लासेन से कैच आउट करा दिया | अंगक्रिश रघुवंशी ने 32 गेंदों में 50 रन अर्धशतकीय पूरा किया | *वेंकटेश अय्यर ने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 गेंदों में 60 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली* | रिंकू सिंह ने नाबाद 32 रन की पारी खेली |

सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के गेंदबाज मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, और कामिन्दु मेंडिस ने 1-1 विकेट लिया | जिससे कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाया |

सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की टीम के बल्लेबाजों में किसी ने भी अर्द्धशतक न लगा पाएं | कामिन्दु मेंडिस ने 27 रन बनाया | हेनरिक क्लासेन ने 33 रन बनाया, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं |

कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) के गेंदबाज *वैभव अरोरा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 झटका और 1 मैडन ओवर निकला* | वरुण चक्रवर्ती ने भी 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए | आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिया और हर्षित राणा व सुनील नारायण ने 1-1 विकेट लिया |

सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की टीम 120 रन पर ही सिमट गई |

कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) की टीम 80 रन से जीत गई और मैन ऑफ द मैच वैभव अरोरा को मिला |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...