वालीवाल प्रतियोगिता में सीवान ने स्पोर्ट कालेज गोरखपुर को हराया
*वालीवाल प्रतियोगिता में सीवान ने स्पोर्ट कालेज गोरखपुर को हराया*
*मगहर में स्व. जिया अंसारी मेमोरियल दो दिवसीय डे नाईट राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ*

*संतकबीर नगर-मगहर*मगहर में चल रही दो दिवसीय स्व. जिया अंसारी मेमोरियल डे-नाईट राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सीवान ने स्पोर्ट कालेज गोरखपुर को हराया
देवरिया ने अयोध्या को हराया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कप्तानगंज से सपा विधायक कवींद्र चौधरी अतुल ने सर्विस व फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में प्रदेश की नामी ग्रामी टीमें हिस्सा ले रही हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वालीबॉल क्लब सीवान बिहार व बीर बहादुर स्पोर्ट कालेज गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें सीवान बिहार की टीम ने 2-1 सेट से मैच जीता। स्पोर्ट हॉस्टल अयोधया और स्पोर्ट हॉस्टल देवरिया के बीच रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें देवरिया की टीम ने कड़े मुकाबले में देवरिया ने अयोधया को 2-1से पराजित किया। जिसका दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया। इसके बाद सीवान और नेपाल के बीच मैच हुआ। जिसमे सीवान की टीम ने नेपाल की टीम को 2-1से पराजित किया। स्पोर्ट हॉस्टल देवरिया और बेगूसराय बिहार के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया ने बेगूसराय बिहार की टीम को 2-1से पराजित किया। निर्णायक की भूमिका अमित बच्चन व शंसहुद्देन ने निभाई। खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए विधायक कवींद्र चौधरी अतुल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने पर आपस में प्रेम भावना बढ़ती है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है।कबीर की धरती है जहां से पूरे विश्व को साम्प्रदायिक सौहार्द व प्रेम का संदेश जाता है।खेल से देश प्रेम की भावना भी पैदा होती है।देश के विकास में खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी, अश्वनी गुप्त, हाजी फिरोज भीटी, सिराज खां, खलील खान, परवेज कौसर, रणजीत कन्नौजिया, हाजी बदरे आलम अंसारी, बबलू खान, हाजी मो. इलियास अंसारी, अहमद आलम जेई, सैय्यद नफिसुल्हसन, सैय्यद शमीम, अवधेश सिंह, जमील अख्तर, सिबतैन मुस्तफा, इश्तियाक खान, हाफिज रिजवान, राहुल कन्नौजिया, गयासुद्दीन खान, जगदम्बा जायसवाल, खुर्शीद खान, अबरार आलम, इंजीनियर अमीर कादरी, डा. शरद चंद वर्मा, त्रिलोकीनाथ वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
