संत कबीर नगर – वाहन चोरी की 5 घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा।

0

वाहन चोरी की 5 घटनाओं का पुलिस ने  किया खुलासा।

संत कबीर नगर-

दिनांक 14 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा वाहन चोरी की 05 घटनाओं का किया खुलासा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बताए कि दिनांक 12 सितंबर 2025 को वादी राम अवध पुत्र राम सुमेर निवासी भट्वा थाना मेहदावल द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2025 को अज्ञात चोरो द्वारा यूनियन बैंक मेहदावल के सामने से मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया ।
दूसरी घटना दिनांक 13 सितंबर 2025 को वादी राजू गुप्ता पुत्र राम बहाल गुप्ता निवासी बरईपुर थाना मेहदावल द्वारा दिनांक 4 जुलाई 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मेहदावल के पास से वादी की मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस चोरी कर लेने के संबंध में पत्र दिया गया था।
तीसरी घटना 01 सितंबर 2025 को वादी लोकेश पांडे पुत्र त्रियोगी पांडे निवासी हरना थाना मेहदावल द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा महफिल रेस्टोरेंट रोडवेज के पास से वादी की मोटरसाइकिल अपाची चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था।
चौथी घटना दिनांक 7 अगस्त 2025 को वादी जय सिंह पुत्र शिवनंदन निवासी फुलवरिया सरकारी रमवापुर गोपालपुर थाना बेलहर कला द्वारा थाना मेहदावल पर दिनांक 25 जुलाई 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा शंकर हॉस्पिटल विजय कालोनी मेहदावल के पास से वादी की मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर चोरी कर लेने के संबंध प्रार्थना पत्र दिया गया था।
पांचवी घटना दिनांक 30 अगस्त 2025 को वादी विंध्याचल पुत्र कोईल निवासी सीयर थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर द्वारा दिनांक 19 जून 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा तहसील मेहदावल से मोटरसाइकिल हीरो HF deluxe चोरी कर लेने के संबंध प्रार्थना पत्र दिया गया था। मेहदावल थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई किया गया जिसमें आज दिनांक 14 सितंबर 2025 को चोरी में शामिल 05 अभियुक्तों को धानी बाजार मेहदावल रोड से पास गिरफ्तार किया गया तथा तीन की अदद चोरी की मोटरसाइकिल तथा दो अलग मोटरसाइकिल जिसके पार्ट अलग-अलग कर बेचे गए थे उसकी बिक्री से प्राप्त धन 20900 रुपये बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दीपक यादव पुत्र नंद लाल यादव निवासी पंचगंग पुर टोला हिरन पुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज,
बृजेश गुप्ता पुत्र योगेंद्र गुप्ता निवासी रत्नापार थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज। देवेंद्र प्रजापति पुत्र राम बुझारत प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 11 इंद्रानगर उड़वालिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।
हिमांशु मौर्य पुत्र दुर्गेश मौर्य निवासी परसपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज।
सज्जन कुमार विश्वकर्मा उर्फ भोला पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी बरगाह पुर वैसार थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज।
चोरी में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम पांच लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करके वाहनों को छुपाकर रखते हैं और उन्हें बेचकर पैसा कमाते हैं दीपक यादव पुत्र हिमांशु मिलकर रेकी करके मोटरसाइकिल चोरी करते थे। तथा उस मोटरसाइकिल को लाकर देवेंद्र प्रजापति सज्जन कुमार विश्वकर्मा को देते थे जो मोटरसाइकिल मकैनिक है और बृजेश गुप्ता जो कबाड़ दुकान किये है के सहयोग से वाहन बेचते हैं जो वाहन नहीं बिकते हैं उनके आवश्यकतानुसार पार्ट पुर्जा अलग अलग मोटरसाइकिल में लगा दिया जाता है चेचिस व इंजन का पंजीकरण होता है इसलिए उसे कबाड़ में बेचकर पैसा कमाते है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मचारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह उपनिरीक्षक शहर कुमार यादव उपनिरीक्षक संग कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल मोती लाल यादव का टेबल रोहित कुमार कां0 धर्मेंद्र यादव का पेपर लाडवा सिंह कां0 वीरेंद्र कुमार, कां0 धीरेंद्र प्रताप सिंह , कां0 मिंटू कुमार गुप्ता, कां0 ध्यान प्रकाश सिंह, कां0 नितीश कुमार तथा अमरजीत मौर्यआदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...