उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सन्त कबीर नगर द्वारा किया जायेगा खादी ग्रामोद्योग जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन !

उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सन्त कबीर नगर द्वारा किया जायेगा खादी ग्रामोद्योग जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन !
संत कबीर नगर –जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सन्त कबीर नगर द्वारा खादी ग्रामोद्योग जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत खादी उत्पादों को आम जनमानस एव युवाओं को लोक प्रिय बनाने के उद्देश्य से एंव स्वरोजगार में रुचि रखने वाले आई०टी०आई०, पालिटेक्निक के अभ्यर्थी जो स्वंय का उद्योग लगाना चाहते है। जिसका आयोजन दिनांक 22 जनवरी 2025 को समय 12.30 बजे तहसील खलीलाबाद के अन्तर्गत विकास खण्ड खलीलाबाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चकदही, सन्त कबीर नगर में निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जागरुकता कार्यक्रम में स्टाप सहित 90 से 100 अभ्यर्थी उपस्थित होकर उद्योगों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर उद्योग स्थापित कर सके। आवेदन पंजीकरण फार्म भरने हेतु निम्न कागजात जैसे फोटो, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर सहित जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित हों।