उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग के द्वारा ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है
उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग के द्वारा ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है
संत कबीर नगर , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अराधना द्विवेदी ने बताया है कि महानिदेशक, प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उ०प्र० के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2024-25 उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विकासखण्ड मेंहदावल में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 एवं 19 नवम्बर 2024 को जगत गुरु शंकराचार्य इण्टर कालेज, गेंहदावल के क्रीडागन में सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता खण्ड स्तर पर 04 विधाओं यथा-एथलेटिक्स, कबडडी, कुश्ती एवं वॉलीबाल में करायी जायेगी, जिसमें सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक/बालिकाएं प्रतिभाग करेगें। इच्छुक खिलाड़ी ब्लाक स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग में प्रातः 09 बजे उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए प्रतिभाग कर सकते है।
