उत्तर प्रदेश आपदा मित्र संगठन संत कबीर नगर ने 6 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय को दिया मांग पत्र

*उत्तर प्रदेश आपदा मित्र संगठन संत कबीर नगर ने 6 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय को दिया मांग पत्र।*।
आज दिनांक 5 नवंबर 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश आपदा मित्र के जिला अध्यक्ष (संत कबीर नगर) राजवंत यादव ने जिलाधिकारी महोदय को अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर एक लिखित मांग पत्र दिया। तथा उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराया और आपदा मित्र के जिलाध्यक्ष का कहना है कि जहां भी कहीं कोई आपदा होती है जैसे बाढ़ आगजनी या कोई महोत्सव या मेला का आयोजन किया जाता है तब आपदा मित्रों को वहां पर ड्यूटी पर लगाई जाती है। आपदा मित्र अभी तक निस्वार्थ भाव से शासन तथा जनता का सहयोग करते हैं लेकिन इनको शासन या प्रशासन द्वारा कोई वेतन या भत्ता नहीं दिया जाता है, तो इनका तथा इनके परिवार का जीवन निर्वाह कैसे होगा, आपदा के समय पर अगर कोई आपदा कर्मी की मृत्यु हो जाए तो उनके परिवार का जीवन निर्वाह कैसे होगा ,आज के समय में हर किसी को कार्य के बदले उसको पारिश्रमिक मिलता है, लेकिन अभी भी कुछ संगठन ऐसे हैं जिनको पारिश्रमिक के रूप में ₹1 भी नहीं मिलता है। जिसमें आपदा कर्मी /आपदा सखियां मुख्य रूप से हैं । आपदा मित्रों ने जिलाधिकारी महोदय के सामने अपनी 6 सूत्रीय मांगे रखी जिसमें सरकार द्वारा घोषित 5 लाख का बीमा लागू करते हुए उनकी राशि 20 लाख की जाए। सभी आपदा मित्रों एवं आपदा सखियों को केंद्रीय कर्मचारी घोषित किया जाए। स्वास्थ्य बीमा ई0 एस0 आई0 पी0 एफ0 रिटायरमेंट सहित अन्य सुविधाएं देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी की जाय । सभी आपदा मित्रों/ आपदा सखियों को न्यूनतम वेतनमान 26910 रुपए प्रति माह की गारंटी दे ।सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए सभी आपदा कार्यालय आपदा मित्रों /आपदा सखियों को बहाल करते हुए कार्यालय को संचालित किया जाए। आपदा मित्रों /आपदा सखियों के लिए किए गए कार्य का अभिलंब भुगतान किया जाए । इन सब मांगों को लेकर आपदा मित्र ने जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने आपदा मित्रों को आश्वासन दिया। मांग पत्र देते समय जिला उपाध्यक्ष गंगासागर, जिला सचिव पवन कुमार, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र यादव ,जिला कोषाध्यक्ष जनार्दन तथा दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे। *रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य*