उपनिरीक्षकों के निरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बैच व स्टार लगाकर किया गया सम्मानित !

जनपद बहराइच में नियुक्त 04 उपनिरीक्षकों के निरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें बैच व स्टार लगाकर सम्मानित किया गया।
ब्यूरो- दिलशाद अहमद बहराइच
बहराइच।अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा उपनिरीक्षक पद पर तैनात 04 उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर प्रोन्नति के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे स्टार व बैच लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जल भविष्य की कामना की गई, साथ ही उन्हें लगन व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित गया। इस अवसर पर उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नानपारा महोदय प्रद्युम्न सिंह के साथ साथ पुलिस कार्यालय में नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा शुभकामनाएं दी गईं।
विवरण उ0नि0 से निरीक्षक पद पर प्रोन्नत अधिकारीगण
1. नि. अशोक कुमार वर्मा (मटेरा)
2. नि. बृजभान यादव (मटेरा)
3. नि. अवधेश यादव (नानपारा
4. नि. रणजीत यादव (नवाबगंज)