उदया इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय सी.बी.एस.ई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

उदया इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय सी.बी.एस.ई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संत कबीर नगर: उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में दो दिवसीय सी .बी .एस. ई शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक उदय राज तिवारी , प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं आगंतुक रिसोर्स पर्सन विजय कुमार दुबे एवं राजेश श्रीचंद ने भारतीय संस्कृति के अनुसार दीप प्रज्वलित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। संगीत के अध्यापक रवी गौड़ एवं कृष्ण पाल सोनकर एवं विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक उदय राज तिवारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के द्वारा निर्देशित स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण जैसे विषयों का ज्ञान शिक्षकों के पास छात्रों के समुचित विकास के लिए होना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. के .त्रिपाठी ने सभा भवन में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों से आए प्रबंधको एवं शिक्षक- प्रशिक्षकों एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके कर्तव्यों के प्रति आगाह किया और उनके उत्तरदायित्वों का स्मरण कराया और कहा कि *शिक्षक भविष्य के निर्माता है उन्हें अपने उत्तरदायित्व को भली बात समझते हुए शिक्षा में शैक्षिक नवाचारों के प्रयोग में दक्षता होनी चाहिए यह दक्षतायें समय-समय पर सी बी एस ई द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से ही प्राप्त होती हैं। मुख्य अतिथि राजेश दुबे और श्री चंद्र ने दो दिवसीय स्कूल वातावरण व स्वास्थ प्रशिक्षण शिविर में शामिल स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओ सहित दूसरे विद्यालय से पधारे अध्यापको को भी प्रशिक्षित किया और सभी बिंदुओं सहित बच्चो के संपूर्ण विकाश , शारीरिक ,मानसिक सहित सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सदस्यों ने सहयोग किया ।कला के अध्यापक सुधीर रावत, प्रगति गुप्ता , मधुलिका , रितिका श्रीवास्तव, श्रीमती पुष्पांजलि , राजन ठाकुर, कुलदीप पांडेय , संदीप, सूर्य सेन मिश्रा , मुख्य लिपिक शशांक त्रिपाठी तथा ट्रांसपोर्ट इंचार्ज रामदयाल त्रिपाठी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग प्रदान करने वाली कुमारी किरण पांडेय , श्रीमती खुशबू तथा रुपेश शुक्ला, अमरीश पांडेय के सराहनीय कार्य पर विद्यालय प्रबंध कमेटी ने तारीफ कर इनके काम की सराहना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...