उदया इंटरनेशनल स्कूल के छात्र- छात्राओं का 10 वीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रहा दबदबा

0

उदया इंटरनेशनल स्कूल के छात्र- छात्राओं का 10 वीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रहा दबदबा

छात्रा अंकिता ने 97.6% अंक पाकर किया टॉप

मेधावियों को डायरेक्टर, प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने फूल माला पहनाकर और मिठाई खिला कर दी शुभकामनाएं

संतकबीर नगर – सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया । जिसमें उदया इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अंकिता ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है । विद्यालय के बच्चों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के डायरेक्टर उदयराज तिवारी ने छात्र-छात्राओं को आशीष देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रबंधक अंकित राज तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं को* प्रोत्साहन दिया गया। प्रबंधक द्वारा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “विद्यालय भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट परिणाम व अध्ययन अध्यापन के कार्य हेतु कृत संकल्पित रहेगा”। उदया इंटरनेशनल स्कूल में छात्रा अंकिता ने 97.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया । उदया इंटरनेशनल स्कूल में अन्य छात्र-छात्राओं सुप्रिया मौर्या ने 96%, निधि चौधरी ने 91.2%, अस्मिता ने 89.4, मयंक मणि त्रिपाठी ने 87.6%,मीनाक्षी ने 86.4,लक्ष्य त्रिपाठी ने 85.4%, जानवी यादव ने 85.4%, अनुप्रिया यादव ने 83.6%, शिवम राय ने 82%, खुशी चौधरी ने 82.6 अंक हासिल किए गए। विद्यालय में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन मिठाई खिलाकर किया गया। सभी छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षकगणों ने सामूहिक तस्वीर ली। सभी विषयाध्यापक व अन्य स्टाफ वहां मौजूद रहें। छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का राज अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन व अभिभावकों के निरंतर सहयोग को बताया। स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त अंकित ने *बातचीत में बताया कि वह पूरी लगन से मेहनत कर रही थी। समय-समय पर शिक्षकों द्वारा उसे मार्गदर्शन मिला जिस वजह से सभी समस्याओं का समाधान होता गया। इसके साथ ही विद्यालय में चलने वाली रिमेडियल की कक्षाओं सहित समय-समय पर शिक्षकों का व्यक्तिगत मार्गदर्शन उसकी सफलता का साधन बना। वर्तमान समय में विद्यालय में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषय से 11वीं व 12वीं कक्षाएं संचालित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...