ट्रेन से कट कर मजदूर की मौत

ट्रेन से कट कर मजदूर की मौत
मगहर । संतकबीर नगर- कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मगहर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह ट्रेन से कट कर एक मजदूर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवारजनों ने बताया कि मृतक मो. हसीब उर्फ शेरु पुत्र अब्दुल वाहिद 42 वर्ष नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला इस्लामनगर का निवासी है। मगहर रेलवे स्टेशन के सामने ही उसका घर है। मृतक गोरखपुर में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था और बुधवार की सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए मगहर स्टेशन पर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहा था कि अचानक अप ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी शकीला खातून के अलावा मृतक की पांच बेटियां सन्नो खातून 15 (वर्ष), फरजीना 12(वर्ष) हिना 6 (वर्ष) बेबी 4 (वर्ष) नूर सबा 3 (वर्ष) और एक बेटा अरमान 9 (वर्ष) का है।