ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा , घटनास्थल पर हुई ददर्नाक मौत

ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा , घटनास्थल पर हुई ददर्नाक मौत
बखिरा , संत कबीर नगर । पीछे से आ रहे ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया । साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना बखिरा थाना क्षेत्र के नन्दौर बांसी रोड का है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक की पत्नी के प्रार्थना पत्र पर ट्रक चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी रामजीत पासवान 65 बुधवार को साढ़े बारह बजे साइकिल से किसी कार्य से नन्दौर चौराहे से बांसी रोड पर जा रहे थे । नन्दौर चौराहे से कुछ ही आगे पंहुचे थे , उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया । रामजीत पासवान के ट्रक के नीचे आ जाने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी माधुरी देवी के प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।