ठण्ड में नही अलाव का इंतजाम

ठण्ड में नही अलाव का इंतजाम !
संतकबीर नगर – मगहर!नगर पंचायत मगहर में इस ठण्ड में अलाव की व्यावस्था नही की गई है। जिसके कारण राहगीरों व व्यापारियों को राहत नही मिल रही है। कस्बे के मुजीबुर्रहमान, रियाज अहमद, शफीक अहमद, अशफाक अहमद, जावेद, सद्दाम आदि जागरूक लोगो ने ठण्ड को देखते हुए कस्बे के महत्वपूर्ण स्थानो पर अलाव की व्यावस्था कराने की मांग की है।