ठंड मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर दिव्यांग परिवार !
Oplus_16908288
ठंड मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर दिव्यांग परिवार !
हैंसर ब्लाक क्षेत्र के भैंसाखूंट का मामला !
पीएम आवास मिला लेकिन बनने के बाद दूसरों ने कर लिया कब्जा !
धनघटा- सन्तकबीर नगर !
विकासखंड हैसर बाजार के ग्राम पंचायत भैंसाखुट में एक दिव्यांग परिवार कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। लगभग पांच वर्ष पूर्व दिव्यांग को पीएम आवास मिला था। लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने उक्त आवास को अपनी निजी जमीन में बनाने का झांसा देकर उसपर कब्जा कर लिया। लाचार एवं बेबस दिव्यांग दबंगो की करतूत के सामने कुछ कर नही सका। इसकी मदद के लिए कोई आगे नही आया। तभी से दिव्यांग का परिवार बगीचे में एक आम के पेड़ के नीचे अपना जीवन यापन कर रहा है।
भैसाखुट गांव निवासी भरत पैर से दिव्यांग है। उनकी पत्नी और दो बेटियां उनके साथ रह रही हैं। भरत भले ही भैसाखुट गांव के निवासी हैं लेकिन उनको जब प्रधानमंत्री आवास वर्ष 2020 में मिला तो उस आवास का निर्माण उन्होंने बगल के गांव रामपुर मध्य में कराया। गांव वालों का कहना है कि बाद में जहां पर भरत का मकान बनवाया गया है उस जमीन की पैमाइश हुई वह जमीन दूसरे के नाम से निकली। जिस आदमी के नाम से भरत की जमीन मिली थी वह व्यक्ति उसे अपना बताते हुए उनके मकान को जबरन कब्जा कर लिया। तभी से दिव्यांग परिवार बेघर होकर गांव के पास स्थित बगीचे में पेड़ के नीचे रहने को विवश है। भरत ने बताया कि कमजोरी की वजह से कोई मदद करने वाला नहीं है। मकान अगर दूसरे के जमीन में निकल गया तो उसका मुआवजा तो मिलना चाहिए था। लेकिन वह भी नहीं मिला। बच्चे मजदूरी करते हैं तो सुबह शाम चूल्हा तो गर्म हो जा रहा है लेकिन ठंड से रात बितानी मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी हैंसर केके दुबे ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। दिव्यांग के संबंध में पता करके उसकी मदद अवश्य की जाएगी।
