थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी, गबन करने के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

*थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी, गबन करने के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*
*संत कबीर नगर-* आज दिनांक 31 मार्च पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद *श्री अजीत चौहान* के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 966/2024 धारा 316(5), 318(2), 318(4), 352,351(3) बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्त नाम पता शैलेश उपाध्याय पुत्र प्रेमजी उपाध्याय निवासी सपहा पोस्ट सिल्लो थाना लालगंज जनपद बस्ती को आज दिनांक 31.03.2025 को नियमानुसार धारा 35(ए) बीएनएसएस की नोटिस प्राप्त होने के उपरान्त उपस्थित थाना आने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
शैलेश उपाध्याय पुत्र प्रेमजी उपाध्याय निवासी सपहा पोस्ट सिल्लो थाना लालगंज जनपद बस्ती ।विदित हो कि वादी श्री शेखू खान पुत्र बेलाल अहमद निवासी औद्योगिक क्षेत्र थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा दिनांक 20.12.2024 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर तहरीर दिया गया कि उक्त अभियुक्त जो कि उनके फर्म डिकोरियम इण्डिया प्रा0लि0 व नेशनल प्लाईबुड सेण्टर के अकाउण्ट हेड के रुप में पिछले 01 वर्ष से कार्यरत था, उक्त अभियुक्त के द्वारा जीएसटी, कर्मचारियों के पीएफ फण्ड व कम्पनी के खाते से धोखाधड़ी करते हुए 12 लाख 73 हजार 608 रु0 गबन कर लिया गया है, जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 31.03.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्र0नि0-* श्री अशोक कुमार दूबे, का0 मनीष कुमार यादव, का0 राजन यादव ।