थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या का किया पर्दाफाश।

थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या का किया पर्दाफाश।
हत्या के मामले में वांछित 03 अभियुक्तों को 24 घंटे के अन्दर आला कत्ल के साथ किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट – के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर – आज थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर वादी रविप्रकाश सिंह पुत्र स्व० राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पटखौली बार्ड न० 8 थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा तहरीर दिया गाया कि दिनाक 18 अगस्त 2025 समय रात्रि लगभग 9.00 से 9.30 के बीच हमारे मोबाइल पर फोन आता है कि हमारे भतिजे आयुष सिंह (संगम) पुत्र राघवेद प्रताप सिंह निवासी बड़ी पटखौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को किसी ने गोली मार दी। सूचना पर हम जिला अस्पताल खलीलाबाद गये जहाँ मेरे भतीजे को मृत घोषित कर दिया गया।
उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय थाना द्वारा मु० अ०स० 755/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/103(1) बीएनएसजीकृत किया गया।।
आपको बताते चले की आयुष सिंह पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी बड़ी पटखौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर।
शिवम पासवान पुत्र प्रेमचंद निवासी खमरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर।
आदर्श शुक्ला पुत्र हरिप्रसाद शुक्ला निवासी मरवाटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।
सिद्धार्थ सिंह पुत्र विवेकानंद सिंह निवासी अभयपुरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।
यह चारों आपस में दोस्त थे
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया ।कि पैसों के लेन देन हेतु हम लोग राज ग्लोबल अकेडमिक गोरखपुर बस्ती हाईवे के पास महिन्द्रा थार गाड़ी में बैठे थे इसी दौरान पैसों को लेकर विवाद होने लगा। तभी आदर्श शुक्ला द्वारा पिस्टल से आयुष सिंह को गोली मार दी गई। जिसके उपरान्त हम लोगों द्वारा थार गाड़ी से ही आयुष सिंह को जिला अस्पताल ले गए जहा उनको एडमिट कराकर हम लोग भाग गए।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के पास से 01 अदद पिस्टल 32 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर।
01 अदद महिन्द्रा धार UP 58 AK 9111, तथा
03 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया।
“गिरफ्तार करने वाले अधिकारी कर्मचारीगण
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पकज कुमार पाण्डेय व० उ०नि० श्री राजेश दूबे, उ०नि० श्री संजय यादव, उ०नि० श्री अशोक दूबे, हे०का० पप्पू सिंह, का० विशाल सिंह।