तीन बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े घर में महिला को बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम।

तीन बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े घर में महिला को बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 13 सितंबर 2025 को घर में एक अकेली लड़की को मार पीट कर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर घर के अन्दर कर बाहर से लगाया ताला।
घर के अन्दर जमकर किया लुटपाट,नगदी और जेवर ले गए अपने साथ
एक मोटर साइकिल से आए थे तीनों लुटेरे।
मामले की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को किया फोन।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी बदमाशों को पकड़ने के लिए लगी तीन- टीमें , जल्दी मामले का होगा खुलासा (अपर पुलिस अधीक्षक)
घायल बच्ची को कराया जिला अस्पताल में भर्ती
सुबह 9/10 बजे के बीच की है घटना।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अमावा निमावा गांव का ।