टप्पेमारी /झपटमारी मे लिप्त 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oplus_16908288
टप्पेमारी /झपटमारी मे लिप्त 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
44500 रुपए और एक अदद कागज की गड्डी के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा गया जेल ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का है आपराधिक इतिहास।
कई गम्भीर मामलों में है लिप्त गिरफ्तार अभियुक्तगण ।
काफी मशक्कत के बाद अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।
ब्यूरो रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य !
संत कबीर नगर– खलीलाबाद क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने एक् प्रेस वार्ता से दौरान मीडिया कर्मी से बताया कि जिले में बढ़ते छिनैती /धोखाधड़ी की हुईं घटनाओं को लेकर कोतवाली खलीलाबाद द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05 मई 2025 को बरदहिया बाजार स्थिति पार्किंग स्थल के पास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 44500 रु0 नकद तथा एक अदद गड्डी कागज बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पूछ ताछ के दौरान तीनो अभियुक्तो ने खलीलाबाद मे हुई छिनैती/ टप्पेबाजी में लिप्त होने की बात स्वीकार किये।
प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने बताया कि इनके उपर पहले से ही कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है। जिले में पिछले दो महीनों में घटित घटनाओं क्रमशः 20 अप्रैल 2025 को 50000 रूपये, 29 मार्च 2025 को 100000 रुपए और दिनांक 27 दिसंबर 2024 को खलीलाबाद में झोला सहित पर्स को छीना गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1- अरुण कुमार पुत्र स्व० राजकिशोर निवासी ग्राम पाकड़ गांव थाना बगहा जनपद पश्चिम चम्पारण विहार हाल मुकाम लाल डिग्गी हाईट बन्धा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर।
2- रघुवीर पुत्र तिलक उर्फ तिलकराज निवासी लाल डिग्गी हनुमान गढी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर।
3- किशन पुत्र सुरज डोम निवासी लाल डिग्गी निकट पावर हाउस थाना राजघाट जनपद गोरखपुर । तीनों अभियुक्तों को को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।