तंत्र मंत्र, धोखाधड़ी का सहारा लेकर चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़

तंत्र मंत्र, धोखाधड़ी का सहारा लेकर चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़
सामान व नगदी समेत 3 शातिर चोर गिरफ्तार
संत कबीर नगर-
03 लोगो द्वारा ग्राम खजुरी से तंत्र मंत्र व धोखाधड़ी का सहारा लेकर 1,66,000 हजार रुपये व जेवरात चोरी करने वाले गैंग का संत कबीर नगर पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
अभियुक्तगणों का नाम व पता –
01. मो० सफीक पुत्र मो० जही निवासी धर्मसिंहवा बाजार वार्ड न० 13 थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीर नगर ।
02. जलालुद्दीन पुत्र रमजान अली ।
03. जैनुल आबदीन पुत्र रफी कुल्लाह निवासीगण खजुरी थाना बखिरा जनपद जनपद संतकबीर नगर ।
बरामदगी का विवरणः-
01 – 02 जोड़ी कान का झाला पीली धातु ।
02 – 01 जोड़ी टप्स ।
03 – 01 अदद लाकेट ।
04 – 01 अदद नाक का खिल ।
05 – 01 अदद नथुनी ।
06 – 02 अदद बाली पीली धातु ।
07 – 02 जोड़ी पायल ।
08 – 01 अदद ब्रेसलेट ।
09 – 01 अदद पाजेब सफेद धातु ।
10 – 85,000 हजार रुपये नकद ।
अभियुक्तों ने बताया गया कि हम तीनों लोग एक साथ मिलकर तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाकर पैसा व गहना हड़प लेते है तथा हम तीनो लोग मिलकर पिछले महीने खजुरी गांव की एक महिला से तंत्र मंत्र के नाम पर षडयंत्र कर 1,66,000 हजार रुपये व गहना चोरी किये थे । जिसमें से कुछ गहने नेपाल ले जाकर बेंच दिए थे ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-
उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 अभयनन्दन, हे0का0 रमायन शर्मा, हे0का0 संतोष सिंह, का0 लवकेश यादव, का0 संजीव यादव ।