टाइगर के हमले में ग्रामीण की मौत, 12 घंटे बाद जंगल के किनारे से बरामद हुआ शव

टाइगर के हमले में ग्रामीण की मौत, 12 घंटे बाद जंगल के किनारे से बरामद हुआ शव
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के बनकटी गांव निवासी शिवधर चौहान 55 पुत्र रामदास चौहान को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया है। जंगल के किनारे से लोगों ने ग्रामीण का क्षतविक्षत शव बरामद किया है।
घटना कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज की है। ग्रामीण शिवशंकर ने बताया कि मृतक जंगल से सटे खेत की रखवाली करने गया था। देर रात जब वह घर वायस नही लौट तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लोगों ने सुबह उसकी तलाश शुरू की तो जंगल के किनारे शव क्षतविक्षत हालत में पड़ा मिला। घटना से लोगों में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि बाघ ने ग्रामीण को खेत मे मारने के उसे जंगल मे घसीट ले गया। लोग सहमे हुए हैं वहीं सूचना के बाद पूर्व प्रधान मटेही अचल राना, ग्राम प्रधान रमपुरवा प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सुजौली पुलिस मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।
घटना की सूचना मिलने के बाद भी नही पहुंची वन विभाग की टीम, ग्रामीण आक्रोशित
घटना के लगभग 12 घण्टे बीत जाने के बाद भी सुजौली रेंज की वन विभाग की टीम नही पहुंची। जिससे लोगो मे काफी गुस्सा है। लोगो को कहना है कि घटना के बाद भी वन विभाग की टीम व रेन्जर मौके पर नही पहुंची।