तालाब में मिला वृद्ध का शव , परिजनों में मचा कोहराम ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद आज का भारत लाइव बहराइच.. जिले के हुजूरपुर इलाके में स्थित एक ग्राम का रहने वाला ग्रामीण तालाब में मछली पालन का काम करता है । सोमवर की देर रात वो तालाब गया था लेकिन वापस नहीं लौटा । सुबह परिजन उसे तलाशने पहुंचे तो तालाब में उसका शव देख सभी के होश उड़ गए । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । हुजूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित भंगहा ग्राम के रहने वाले विद्यानंद उम्र 65 वर्ष का तालाब का ठेका हैं । जिसमें वो मछली पालन का काम करते हैं । देर शाम वो तालाब पर गए थे । लेकिन वापस नहीं लौटे परिजन उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे तो तालाब में उनका शव देख परिजनों में कोहराम मच गया । सभी ने इसकी सूचना हुजूरपुर थाने पर दी । जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं । हुजूरपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक का तालाब का पट्टा था । जहां पर वो मछली पालन करता था । तालाब से मछली निकलाने के दौरान उसकी डूबकर मौत होने की बात कही जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच की जा रही है ।

तालाब में मिला वृद्ध का शव , परिजनों में मचा कोहराम
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच.. जिले के हुजूरपुर इलाके में स्थित एक ग्राम का रहने वाला ग्रामीण तालाब में मछली पालन का काम करता है । सोमवर की देर रात वो तालाब गया था लेकिन वापस नहीं लौटा । सुबह परिजन उसे तलाशने पहुंचे तो तालाब में उसका शव देख सभी के होश उड़ गए । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । हुजूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित भंगहा ग्राम के रहने वाले विद्यानंद उम्र 65 वर्ष का तालाब का ठेका हैं । जिसमें वो मछली पालन का काम करते हैं । देर शाम वो तालाब पर गए थे । लेकिन वापस नहीं लौटे परिजन उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे तो तालाब में उनका शव देख परिजनों में कोहराम मच गया । सभी ने इसकी सूचना हुजूरपुर थाने पर दी । जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं ।
हुजूरपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक का तालाब का पट्टा था । जहां पर वो मछली पालन करता था । तालाब से मछली निकलाने के दौरान उसकी डूबकर मौत होने की बात कही जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच की जा रही है ।