तालाब की साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

*तालाब की साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश*
*संतकबीर नगर- धनघटा*पौली ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत बुजुर्गवार स्थित एक पोखरे की साफ सफाई कर मजदूरों ने स्वच्छता का संदेश दिया। गांव के निकट स्थित तालाब में मजदूरों ने रविवार को जलकुंभी निकालने का कार्य किया। तपिश भरे मौसम में जहां लगातार भूजल स्तर गिर रहा है वही जलसंरक्षण के महत्त्व को समझते हुए ग्राम पंचायत द्वारा तालाब की साफ सफाई की जा रही है। ग्राम पंचायत अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र व ग्राम प्रधान रमेश यादव की मौजूदगी में गांव के लगभग डेढ़ सौ मनरेगा मजदूर तालाब की साफ सफाई में जुट गए। गर्मी के इस मौसम में अधिकांश तालाब सूख चुके है। मजदूरों ने वर्षों से तालाब में जमे कचरे को साफ किया गया। कचरे को हटाया और तालाब को स्वच्छ बनाया। ग्राम विकास अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र ने बताया कि तालाब की साफ सफाई होने से पशु पक्षियों को प्यास बुझाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि तालाब में पड़ी जलकुंभी, शैवाल आदि कचरे को तालाब के बाहर किया गया। ग्राम प्रधान रमेश चंद यादव ने बताया कि पिछले दिनों से जारी तेज गर्मी से क्षेत्र के अधिकांश पोखरे सूख गए है। लेकिन गांव के निकट पोखरे में मौजूद जल को संरक्षित करने के लिए 150 से अधिक मजदूरों से साफ सफाई का कार्य जारी है। इससे जहां तालाब स्वच्छ होगा वही गर्मी में पशुओं के लिए प्यास बुझाने में मददगार साबित होगा।
इस संबन्ध में बीडीओ आलोक गुप्ता ने बताया कि तालाबो में जल को संरक्षित करने की यह अच्छी पहल है। इस तरह के कार्य अन्य गांवों में कराए जाएंगे।