स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।

0

Oplus_16908288

स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।

 ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य

 संत कबीर नगर-

आज दिनांक 1 जनवरी 2026 को बीते दिन एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में एक अज्ञात युवक बंदूक दिखाकर चार जोड़ा कान का झाला लेकर फरार हो गया। जिसे आज थाना दुधारा पुलिस द्वारा बंगाली रोड लोहरौली के पास से गिरफ्तार किया गया।

इसके संबंध में आज अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में मीडिया की उपस्थिति में घटना का खुलासा किया गया।

आपको बताते चले की दिनांक 31 दिसंबर 2025 को पीड़िता श्रीमती मीना वर्मा पत्नी स्व0 ओमप्रकाश वर्मा निवासी लोहरौली बाजार ठाकुरई थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर जो की प्रकाश ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान लहरौली ठुकराई बाजार में चलती है दुकान में हुई चोरी की घटना का थाना दुधारा को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया गया। तहरीर द्वारा के आधार पर थाना दुधारा द्वारा मु0 आ 0 सं 0- 02/ 26 धारा 309 (4) बी0 एन0 एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना के आधार पर दुधारा पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच किया गया और सीसी टीवी फुटेज भी खंगाला गया। इसके आधार पर थाना दुधारा पुलिस द्वारा परवेज पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ढोढ़या थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ किया गया। काफी पूछताछ के बाद तब जाकर परवेज पुत्र शहाबुद्दीन ने अपना जुर्म कबूल किया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 31 दिसंबर 2025 को लोहरौली ठाकुरई बाजार में प्रकाश ज्वेलर्स की दुकान पर शाम के समय जेवर खरीदने के बहाने से गया था। प्रकाश ज्वेलर्स की दुकान से चार जोड़ा कान का झाला लेकर तमंचा दिखाते हुए फरार हो गया। उसने बताया कि भागते समय दुकानदार तथा राहगीरों द्वारा मुझे पकाने का भी प्रयास किया गया किंतु मैं अपने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 58 M 6001 से मौके देखकर भाग गया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा प्रकाश ज्वेलर्स के यहां से लूटा हुआ 04 अदद कान का झाला पीली धातु तथा एक आदत मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद होने के आधार पर बढ़ोतरी धारा 317(2) बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई , गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अरविंद शर्मा, उप निरीक्षक वीर बहादुर यादव और कांस्टेबल राजेश प्रसाद, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल रंजन कुमार सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र दुबे ,कांस्टेबल दीपक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...