स्वर्गीय धर्मराज साहनी के परिवार के साथ मेरी संवेदना है, हर हाल में न्याय दिलाऊंगा- डॉ संजय कुमार निषाद

Oplus_16908288
स्वर्गीय धर्मराज साहनी के परिवार के साथ मेरी संवेदना है, और मैं हर हाल में न्याय दिलाऊंगा- डॉ संजय कुमार निषाद
संत कबीर नगर –
जनपद मेहंदावल तहसील अन्तर्गत धर्मराज साहनी पुत्र श्री फूलचंद साहनी की आत्म हत्या बेकार नहीं जाएगी , दोषियों को सजा अवश्य मिलेगा“सरकारी जिम्मेदारियों के बावजूद संतकबीर नगर आकर पीड़ित परिवार से अवश्य मिलूँगा। डॉ0 संजय निषाद द्वारा अपने बयान में बताया गया। उन्होंने आगे कहा कि निषाद समाज के प्रति अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। जांच में ढील या पक्षपात दिखा तो मैं खुद धरना-प्रदर्शन कर जवाब मांगूंगा। युवाओं का भविष्य किताब और कलम से बनेगा, संघर्ष शांति और संगठन से लड़ना होगा। न्याय की राह में कोई भी दोषी कार्मिक बच नहीं पाएगा — समाज के साथ अंतिम साँस तक खड़ा हूँ।
संत कबीर नगर में घटित दुखद और संवेदनशील घटना ने पूरे निषाद समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस कठिन समय में मैं पीड़ित परिवार — स्वर्गीय धर्मराज साहनी पुत्र श्री फूलचंद साहनी — के प्रति अपनी गहरी संवेदना और समर्थन व्यक्त करता हूँ। मैं हर हाल में यह सुनिश्चत करूँगा कि पीड़ित परिवार को त्वरित और न्यायपूर्ण कार्रवाई हर हाल में हो।
वर्तमान में मैं सरकारी कार्यक्रमों के चलते कानपुर देहात और नोएडा* के दौरे पर हूँ। आप लोगों की आस्था और समर्थन की वजह से आज मैं सरकार में हूँ — और सरकार में होने के नाते मेरे कुछ कर्तव्य और ज़िम्मेदारियाँ भी हैं। इन कर्तव्यों के परिपालन के बावजूद मैं इस मामले को *गम्भीरता से देख रहा हूँ और जल्द से जल्द संतकबीरनगर आकर पीड़ित परिजनों से मिलूँगा।
मेरी पीड़ित परिवार से फ़ोन पर भी बातचीत हुई है। परिजनों ने स्पष्ट कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी, मामले की निष्पक्ष जाँच और कल धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए निर्दोष निषाद युवाओं पर किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।* मैंने *परिजनों को आश्वस्त किया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। कल पूर्व सांसद श्री प्रवीण निषाद जी के हस्तक्षेप के पश्चात मुक़दमा दर्ज हुआ है और आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। निषाद पार्टी पूरी मजबूती से पीड़ित परिवार और समाज के साथ खड़ी है।* सभी *निर्दोष युवाओं को छोड़े जाने के संबंध में भी उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी।* इस संदर्भ में मेरी जिले के कप्तान से भी फ़ोन पर बात हुई है। जैसे ही राजकीय कार्यक्रम संपन्न होंगे, मैं स्वयं आपके घर आकर आपके दुख में शामिल होऊँगा।
इस मामले पर मैंने जिला पुलिस कप्तान से वार्ता की है और मामले की जानकारी प्राप्त होते ही मैंने निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी को भी तत्कालिक रूप से भेजा था। मामला मेरे संज्ञान में है और मैं यह साफ कर दूँ कि निषाद समाज के प्रति किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन से मेरी अपेक्षा है कि वे पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ जांच करें। यदि जांच या कार्यवाही में किसी प्रकार की ढील या पक्षपात दिखा — तो मैं सरकारी पद पर रहते हुए भी जवाब माँगने और सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटूँगा। अगर किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो मैं *व्यक्तिगत रूप से धरना प्रदर्शन और अन्य लोकतांत्रिक माध्यमों से न्याय की मांग करूंगा।
युवाओं से मेरा स्पष्ट आग्रह है — आपने अपना भविष्य पढ़ाई और सरकारी अधिकारी बनकर बनाना है इस संघर्ष को हम शांतिपूर्ण, संगठित और कानूनी रास्ते से लड़ेंगे। पर चेतावनी भी साफ है — हमारे सम्मान पर चोट हुई तो निषाद समाज जागकर अपनी आवाज़ को और तेज़ करेगा। मामले में नामजद FIR दर्ज हो चुकी है। पुलिस का काम है सभी आरोपियों को पकड़ना — पुलिस मामले में जज की भूमिका न निभाए; न्यायपालिका तय करेगी कौन दोषी और कौन निर्दोष है।साथ ही स्पष्ट कर दूँ — बिना वजह यदि किसी भी निषाद समाज के युवक को पुलिस हिरासत में रखा जाता है, तो अगली मुलाकात थाने पर होगी; यह चेतावनी नहीं, यह न्याय की माँग है। पूर्व की सरकारों से प्रेरित अधिकारी और पुलिस भी जान लें — मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्यरत है अगर किसी प्रकार का जातीय संघर्ष जान-बूझकर पूर्व की सरकारों से प्रेरित अधिकारी या पुलिस करवाती है, तो कोई भी दोषी कार्मिक बच नहीं पाएगा। समाज के साथ और समाज के न्याय के लिए मैं अंतिम साँस तक खड़ा हूँ।
अंत में मैं एक बार फिर प्रशासन से अपील करता हूँ — शीघ्र, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कर दोषियों को आवश्यक कानूनी दंड दिलाया जाए। पीड़ित परिवार (स्व. धर्मराज साहनी पुत्र श्री फूलचंद साहनी) को हर संभव सहायता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।