सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में कोलाज प्रतियोगिता में थीम रहा आपरेशन सिंदूर !

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में कोलाज प्रतियोगिता में थीम रहा आपरेशन सिंदूर !
चारों कलर हाउस के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर पर बढ़ चढ़कर प्रिंसिपल,एमडी, और प्रबंध निदेशक से की संवाद !
संत कबीर नगर –
सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर कोलाज प्रतियोगिताएं कराई गई, स्कूल प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, के उपस्थिति में निर्णायक बने एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी हरा, नीला, पीला, लाल, हाउस के बच्चों से संवाद कर ऑपरेशन सिंदूर थीम पर बच्चों द्वारा तैयार किया चित्र तस्वीर में जल, थल, वायु के वीरों के सपूतों के कारनामे बताए, 7 मई 2025 आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष नागरिकों जान चली गई थी, दुनिया को झकझोर देने वाली घटना को, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने मिटे सिंदूर को बारूद बनाकर भारत के वीर सपूतों ने किस तरह से एक देश के निर्दोष नागरिकों को बचाते हुए, आतंकवाद की कमर तोड़ी थी बताया, बच्चों ने मिटे सिंदूर को,महिला ताकत संदेश देने वाली महिला अधिकारी, ऑपरेशन सिंदूर में, भारतीय सेना दो महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे
विस्तार में बच्चों ने प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी को बताया, प्रफुल्लित होकर एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ताली बजाकर उनका सम्मान किए।
बच्चों के साथ सम्मानित होते हैं शिक्षक भी चारों हाउस के क्लास टीचर अपने-अपने बच्चों को परफॉर्मेंस देखकर खुश हो रहे थे, चारों हाउस के बच्चों ने प्रतियोगिताओं पर चढ़कर संवाद करने में कोलाज कंपटीशन की विनर ग्रीन हाउस के बच्चों का रहा, बच्चों ने एक संदेश देकर कहा कि हमें सपूतों को एक दिन के लिए नहीं अपने मन में जज्बा बना के रखना चाहिए, और भारत माता की जय के बाद प्रतियोगिता का समापन किया गया।