सुलह समझौता केंद्र में समाप्त कराया विवाद

सुलह समझौता केंद्र में समाप्त कराया विवाद
संत कबीर नगर आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को न्यायालय परिसर संत कबीर नगर में स्थापित सुलह समझौता केंद्र में एक मुस्लिम दंपत्ति ने आपसी मतभेदों को भुलाकर साथ-साथ जीवन यापन करने को हुए रजामंद। मध्यस्थता केंद्र के पीठासीन अधिकारी/अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 03 दिसम्बर को मोहम्मद रईस द्वारा पत्नी मरियम खातून के साथ हुए विवाद को समाप्त कराने के उद्देश्य से कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था। आवेदक मोहम्मद रईस द्वारा बताया गया कि उसकी शादी को 9 साल हो गए तथा पत्नी के संयोग से दो बच्चे रय्यान (5 वर्ष) एवं सुफियान (3 वर्ष) पैदा हुए, विगत 23 वर्षों से पत्नी मरियम से आवेदक का विवाद एवं मनमुटाव चल रहा है जिससे पत्नी अपने मायके रहने लगी थीं। उक्त मरियम खातून पुत्री मोहम्मद रईस निवासी हाल मुकाम शंकरपुर, धनघटा को नोटिस भेजकर मध्यस्थता केंद्र में बुलाया गया। तथा मीडिएटर राम अनुज राय के कॉन्सलिंग एवं न्यायिक अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह के प्रयास से दोनों के बीच मतभेद समाप्त हुआ तथा दोनों एक साथ राजी-खुशी घर गए। गौरतलब हो कि जिला न्यायालय परिसर के ए0डी0आर0 भवन में सुलह-समझौता केंद्र का संचालन होता है, जिसमें कोई भी पारिवारिक विवाद, वैवाहिक विवाद आदि संबंधित मामलों में कानूनी प्रक्रिया के तहत सुलह समझौता कराया जाता है। इसके लिए पक्षकार को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देना होता है।