सूखा पेड़ सड़ करके बन रहा है काल, कभी भी हादसा होने की आशंका
Oplus_16908288
सूखा पेड़ सड़ करके बन रहा है काल, कभी भी हादसा होने की आशंका !

वन विभाग प्रशासन को सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं !
गोरखपुर – मामला थाना सहजनवा क्षेत्र के तहसील रोड की है जहां पर एक सूखा जर्जर पेड़ सड़क के किनारे पूरी तरह झुका हुआ है,जो आए दिन उस पेड़ की टहनियां टूट टूट कर गिरती रहती हैं। सड़क के किनारे स्थित यह सुखा जर्जर पेड़ आने जाने वाले राहगीरों के लिए मौत का काल है, जो कभी भी किसी को भी अपने मृत्यु के चपेट में ले सकता है। स्थानिय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया , लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। यह पेड़ रमेश सिंह के मकान के सामने स्थित दिव्यांश लाइब्रेरी के ठीक सामने हैं । पेड़ के आसपास के सभी लोग उसे पेड़ की वजह से डरे सहमे से रहते हैं ।वहां आसपास स्थित तमाम तरह की दुकाने जो स्थित है वहां के दुकानदार उस पेड़ की वजह से डर-डर कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं । यह सुखा जर्जर पेड़ स्थानीय लोगों की मांग है कि इसको प्रशासन को तुरंत कटवाना चाहिए अन्यथा किसी दिन अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
