सोशल ऑडिट में मिली खामियां, होगी रिकवरी

सोशल ऑडिट में मिली खामियां, होगी रिकवरी
– नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत गौरा व गायघाट में मिली खामियां
धनघटा – संत कबीर नगर ! नाथनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत गौरा में बृहस्पतिवार जिले से आई आडिट टीम ने गांव में 50 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कराए गए मिट्टी और पक्के काम का स्थलीय सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान खामियां मिलने पर टीम ने 5400 रुपये की रिकवरी की संतुति की है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गौरा खुर्द में 30 लाख रुपये की लागत से कच्चे एवं पक्के कार्य हुए। सत्यापन के दौरान अनियमितता मिलने पर टीम ने 5370 रुपये की रिकवरी लगाई है। वही गायघाट में कुल 70 लाख रुपये के विकास कार्य कराए गए। जिसमे अनियमितता मिलने पर टीम ने पच्चीस हजार रुपये की रिकवरी लगाई।
ग्राम पंचायत गौरा खुर्द में बिना कार्य कराए भुगतान लेने का मामला प्रकाश में आया। गांव के चार स्थानों पर सीसी रोड, इंटरलॉकिंग व अन्य कच्चे कार्य पर 30 लाख रुपए खर्च हुए। सीसी रोड, इंटरलॉकिंग पर लगे सीआई बोर्ड मानक विहीन मिला जिस पर भी ग्रामीणों के समक्ष टीम ने रिकवरी करने की रिपोर्ट लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के उत्तर एक चकरोड को 6 माह पहले ट्रैक्टर से जोधपुर आर्मी के माध्यम से बराबर कर दिया गया और उसे पर भी पैसा हजार रुपए निकाल लिया गया था जिसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऑडिट के दौरान ग्राम प्रधान नदारद दिखे। इस मौके पर ऑडिटर संतोष कुमार पांडेय, शालिनी त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे। इसी प्रकार ग्राम गायघाट में सोशल ऑडिट के दौरान अनेक गड़बड़ियां मिली। ग्राम पंचायत गायघाट में लगभग 25000 की रिकवरी लगाई गई। यहां कच्चे व पक्के कार्य पर 70 लाख रुपये खर्च किये गए थे। यहां आवास की मजदूरी नहीं मिली है। टीम ने कहा कि रिकवरी के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जारही है। बीडीओ विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि सोशल ऑडिट के दौरान ग्रामीणों की संख्या अपेक्षा के अनरूप कम होने की शिकायत आयी है जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।