सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के मामले में IT एक्ट में मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के मामले में IT एक्ट में मुकदमा दर्ज
संतकबीर नगर-जिले की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में पुलिस ने संतोष चतुर्वेदी नामक आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई खलीलाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भिटहा निवासी संतोष चतुर्वेदी पुत्र रणजीत चतुर्वेदी बीते वर्ष 2020-21 में उनके बालू के ठेके पर मैनेजर/कैशियर के पद पर कार्यरत था। उस दौरान वह बालू और नकदी चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था, जिसके चलते प्रशासनिक स्तर पर शिकायत दर्ज कर उसे काम से हटा दिया गया था।
बलिराम यादव ने अपनी तहरीर में आगे कहा कि इसी कारणवश आरोपी उनके प्रति विद्वेष की भावना रखने लगा और बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध निरंतर भ्रामक, अभद्र एवं तथ्यहीन टिप्पणियां कर रहा था। इन टिप्पणियों में व्यक्तिगत हमले भी शामिल थे, जिससे न केवल उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची, बल्कि समाज में भी नकारात्मक संदेश गया।
इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं ,और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी संतोष चतुर्वेदी के विरुद्ध थाना महुली में पूर्व से ही गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति का भी संकेत मिलता है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा की गई पोस्टों के स्क्रीनशॉट भी जांच में शामिल किए गए हैं।
मामले के प्रकाश में आने के बाद जिले की राजनीति में हलचल मच गई है। एक ओर जिला पंचायत अध्यक्ष समर्थकों में रोष व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी लोग इस विषय पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कानून अपना काम करेगा और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह केस उन लोगों के लिए भी एक चेतावनी है जो डिजिटल मंचों का उपयोग व्यक्तिगत द्वेष या बदनाम करने के इरादे से करते हैं।