संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मंदबुद्धि युवक का मिला शव

Oplus_16908288
संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मंदबुद्धि युवक का मिला शव.
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पडिया चौराहे के पास शनिवार को एक 35 वर्षीय मंदबुद्धि युवक का शव सड़क के पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दिया गया। सूचना पर पंहुचे एसआई राधेश्याम त्रिपाठी ने जानकारी परिजनों को दिया गया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करके शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्दु कर दिया गया। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र हरैया जप्ती गॉव निवासी राजमणि पुत्र स्व भगवती प्रसाद 35 वर्ष जो करीब 10 वर्ष से मंदबुद्धि होने के कारण सड़क व चौराहों पर इधर-उधर भटकता रहता था। मृतक के बड़े भाई रामजनम ने बताया कि करीब एक माह से वह करण शिव मंदिर पर टहल रहा था। शनिवार के दिन मंदिर पर दोपहर तक दिखाई नहीं दिया और करीब तीन बजे पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि वह पड़िया चौराहे के समीप सड़क की पटरी पर मृत पड़ा हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।