श्रीमती रेशमा रावत कृषक इंटर कॉलेज भीटी रावत में स्वर्गीय भगवती प्रसाद सिंह के नाम से बना अध्यापक भवन

श्रीमती रेशमा रावत कृषक इंटर कॉलेज भीटी रावत में स्वर्गीय भगवती प्रसाद सिंह के नाम से बना अध्यापक भवन
गोरखपुर –आज श्रीमती रेशम रावत कृषक इंटर कॉलेज भीटी रावत में स्वर्गीय भगवती प्रसाद सिंह के नाम पर एक अध्यापक भवन पूर्व विधायक प्रबंधक श्रीमती रेशमा रावत कृषक इंटर कॉलेज यशपाल सिंह रावत के के द्वारा बनवाया गया जिसका लोकार्पण फतेहपुर के सांसद नरेश उत्तम पटेल के द्वारा किया गया इस लोकार्पण समारोह में मुख्य अतीत के रूप में नरेश उत्तम पटेल सांसद फतेहपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा कुशीनगर से पूर्व प्रत्याशी पिंटू सिंह रहे मौजूद इस मौके पर एक जनसभा का हुआ आयोजन सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने संस्थापक सदस्यों को याद कर श्री रावत ने पुनीत कार्य किया उन्होंने यह भी कहा भाजपा सरकार में संविधान पर किया जा रहा है प्रहार मुख्य रूप से आयोजन यशपाल सिंह रावत ने सबका जताया आभार स्वर्गीय भगवती सिंह के लड़के संजय सिंह ने यशपाल रावत को दिया धन्यवाद इस मौके पर सैथवार समाज के हजारों लोग रहे उपस्थित इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता जिसमें मुख्य रूप से सपा जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव पूर्व जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी पूर्व जिला अध्यक्ष मोहसिन खान रामनाथ यादव गिरीश यादव ताज मोहम्मद मजनू भाई एसपी सिंह सैथवार राजेश सिंह सैथवार उपेंद्र कुमार पप्पू यादव प्रदीप यादव धर्मेंद्र यादव निशा शर्मा पूजा निषाद अनारकली मौर्य मुरारी लाल मौर्य मेराज खान परशुराम यादव धर्मेंद्र यादव दुर्गा शंकर यादव सुनील प्रजापति सुशील विश्वकर्मा बाबूराम विश्वकर्मा महेश पासी हजारों कार्यकर्ता नेता रहे मौजूद