श्री चित्रगुप्त मन्दिर के पर्यटन विकास एवं सौन्द्रयीकरण कार्य का सदर विधायक ने किया भूमि पूजन
श्री चित्रगुप्त मन्दिर के पर्यटन विकास एवं सौन्द्रयीकरण कार्य का सदर विधायक ने किया भूमि पूजन
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 04 अगस्त। भगवान श्री चित्रगुप्त एवं चित्रगुप्त समाज के सम्मानित सदस्यों के आशीर्वाद से रविवार को मोहल्ला बशीरगंज स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर परिसर में आयोजित समारोह पूर्व मंत्री/सदर विधायक बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने मन्दिर के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया। उल्लेखनीय है कि राज्य योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत मोहल्ला बशीरगंज स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर स्थल के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु प्रदेश सरकार द्वारा रू. 93 लाख की धनराशि स्वीकृति की गई है।
इस अवसर पर श्रवण निगम, नगर पालिका रिसिया के पूर्व चेयरमैन राजेश निगम, सुशील श्रीवास्तव, जिला प्रतिनिधि अखिलेश श्रीवास्तव, सभासद हर्षित राज श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, शशांक सिन्हा, कुलदीप सिन्हा, अनुज श्रीवास्तव, गौरव वर्मा, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, आनंद मोहन प्रधान, मंजू निगम, महेंद्र, रीति मुरारी श्रीवास्तव, सोनी श्रीवास्तव, वैजयंती श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव सहित सैकड़ो कायस्थ समाज के बंधुगण उपस्थित रहे।
