शिविर में 4000 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण

0

शिविर में 4000 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी


बहराइच 08 दिसम्बर। जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत शुक्रवार को औराही कलस्टर से सम्मिलित ग्राम पंचायत औराही, सिसैया चूरामणि, पूरे प्रसाद सिंह व पूरे सीताराम हेतु ग्राम पंचायत सिसैया चूरामणि में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासियों का संतृप्तिकरण किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 596 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण, 63 मरीजों को ई-संजीवनी के माध्यम से टेली मेडिसिन, 133 लोगों की आभा आई.डी., किशोर/किशोरी कार्यक्रम अन्तर्गत 176 किशोरियों को सेनेटरी पैड व आयरन फेलिक एसिड का वितरण, हंस मेडिकल के सहयोग से मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 96 लोगों का उपचार, 62 को चश्मा वितरण, 23 गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण, 70 वर्ष से अधिक आयु के 108 बुज़ुर्गों के आयुष्मान कार्ड, 07 टी.बी. रोगियों को गोद लेने के साथ पोषण किट वितरण, 03 कुष्ठ रोगी को जूते का वितरण, कन्या सुमंगला योजना से 02 को आच्छादित किये जाने के साथ-साथ 10 बच्चों को बेबी किट का वितरण किया गया।
शिविर के दौरान हेल्पडेस्क के माध्यम से 252 व पिंक बूथ द्वारा 154 लोगों को स्टालों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा कन्या सुमंगला व आधार पंजीकरण के सम्बन्ध में 87 आवेदन प्राप्त किये गये। शिक्षा विभाग द्वारा 154 अभिभावकों को डी.बी.टी. व एमडीएम के बारे में जानकारी दी गई तथा 21 लोगों के आधार बनाये गये। आर्यावृत बैंक द्वारा 29 व इण्डियन बैंक द्वारा 35 लोगों को लाभान्वित किया गया। श्रम विभाग द्वारा श्रम योगी मन धन योजना से 10 तथा विद्युत विभाग द्वारा 05 लोगों को लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग द्वारा फार्म रजिस्ट्री, ई-केवाईसी व पी.एम. किसान योजना से 338 कृषकों लाभान्वित किया गया।
संतृप्तिकरण शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा निर्विवाद वरासत, आईजीआरएस, धारा-24, आय, जाति, निवास, अंश निर्धारण, फार्मर रजिस्ट्री, खसरा-खतौनी व घरौनी योजना से 347 लाोगों को लाभान्वित किया गया। आपूर्ति विभाग द्वारा 86, जल निगम द्वारा 168 लोंगो को विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया गया। विकास खण्ड द्वारा द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, फैमली आईडी, आयुष्मान कार्ड व स्वच्छ शौचालय योजना से सिसैया चूरामणि के 52, औराही के 42, पूरे प्रसाद सिंह के 16 व पूरे सीताराम के 25 लोगों को लाभान्वित किया गया। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवासीय योजना से सम्बन्धित 140 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये।
शिविर के दौरान मनरेगा योजना के तहत 124 लोगों को जाबकार्ड के सम्बन्ध में कार्यवाही की गई तथा पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, फैमली आईडी, आयुष्मान कार्ड व स्वच्छ शौचालय योजना के सम्बन्ध में 129 लोंगो को आच्छादित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत 19 व्यक्तियों के सम्बन्ध में समूह गठन, सीआईएफ एवं आरएफ से सम्बन्धित कार्यवाही की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा ई-केवाईसी, डीबीटी, एनपीसीआई के सम्बन्ध में 117 लोंगो को लाभान्वित किया गया। जबकि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 09 लाभार्थियों को ई-केवाईसी, डीबीटी, एनपीसीआई की सेवाएं प्रदान की गईं।
संतृप्तिकरण शिविर के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना के सम्बन्ध में 02 आवेदन पत्रों का निस्तारण, महिला कल्याण (प्रोबेशन) विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं निराश्रित पेंशन योजना से सम्बन्धित 25 लोगों को लाभान्वित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण, चिकित्सा एवं औषधि का वितरण तथा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत कुल 256 लोंगो को आच्छादित किया गया। कौषल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु 28, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 10, लोक निर्माण विभाग द्वारा 04 तथा लघु सिंचाई विभाग द्वारा उथले बोरिंग के सम्बन्ध में 17 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...