शेरवानी के दुपट्टे से लटका मिला युवक का शव, मुंबई का मूल था निवासी- गोरखपुर में करता था रोजगार

शेरवानी के दुपट्टे से लटका मिला युवक का शव, मुंबई का मूल था निवासी- गोरखपुर में करता था रोजगार
अमित बिजला (35) गोरखनाथ थाना क्षेत्र के ग्रीन वैली में 1008 मकान नंबर में वर्ष 2022 से रहते थे। वह मूलरूप से 12/10 नवजीवन सोसाइटी, मुंबई के रहने वाले थे। गोरखनाथ क्षेत्र में वह चॉकलेट की फैक्टरी संचालित करते थे।
गोरखपुर –
गोरखनाथ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम 5:30 बजे मुंबई के युवक अमित बिजला (35) का शव घर में शेरवानी के दुपट्टे से पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को लेकर मुंबई चले गए। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पारिवारिक कलह में खुदकुशी की है।
जानकारी के अनुसार, अमित बिजला (35) गोरखनाथ थाना क्षेत्र के ग्रीन वैली में 1008 मकान नंबर में वर्ष 2022 से रहते थे। वह मूलरूप से 12/10 नवजीवन सोसाइटी, मुंबई के रहने वाले थे। गोरखनाथ क्षेत्र में वह चॉकलेट की फैक्टरी संचालित करते थे। मकान में भांजा अक्षय और दोस्त निलेश जायसवाल रहते थे।